सीनियर सिटीजन भी समाज में निभा रहे हैं अहम भूमिका

नई दिल्ली 10 जनवरी ।वयोवृद्ध लोगों की देखभाल करने के उद्देश्य से सीनियर सिटीजन क्लबिंग एंड नेटवर्क द्वारा आज दिल्ली के शक्ति नगर स्थित नांगिया पार्क में सीनियर सिटीजन को एक मंच पर लाकर एक गेट टू गैदर का आयोजन किया गया l जिसमे सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर अपने अपने विचारों को व्यक्त किया ।इस दौरान कार्य कर्म में आए हुए प्रत्येक नागरिकों ने भिन्न भिन्न कार्यकर्मों के विषय मे बता कर प्रकाश डाला कि वह आज समाज में किस प्रकार से अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।ऐसे में विवेक विहार के झिलमिल से आए समाज सेवक श्री योगेश भाटी ने अपने विचार प्रकट करते हुए उन्होंने बताया की वह पिछले 15 वर्षों से गायों की सेवा करते चले आ रहे है । जिसके कारण आज उनके पास करीब 25 लोगों का स्टाफ गायों की सेवा में लगा हुआ है l
तथा वहीं देव एल्डर केयर के फाउंडर श्री देव शर्मा के नेतृत्व में आज इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था ।जिसमे हैप्पी नेस गुलाटी ने अपने हसमुख अनुभवों को साझा करते हुए बताया की ज्यादा सोचना सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है। इसलिए आदमी को हमेशा हंसते रहना चाहिए । इसके अलावा यूएसए में अपना कारोबार करने वाले डॉ,. विनोद कत्याल ने इस कार्यकर्म में उपस्थित होकर अपने विचारों से वहां मौजूद लोगों का मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें बताया कि किसी भी व्यक्ति को कोई बीमारी नहीं होती है बल्कि उसे सिर्फ बहम होता है । की उसे सिर दर्द है या फिर बुखार जबकि उसे ऐसा कुछ भी नहीं होता है सिर्फ सोच का फर्क होता है l