कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए 2019 की तरह विजय प्राप्त करना नामुमकिन होगा… थरूर ने यह भी दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी लोकसभा चुनाव में 50 सीटें हार सकती है… दरअसल, तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर केरल साहित्य महोत्सव में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे… जहां उन्होंने कहा, ‘अगर आप देखें कि बीजेपी ने 2019 में कितना अच्छा प्रदर्शन किया, उनके पास हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में लगभग सभी सीटें थीं… और बंगाल में 18 सीटें थीं… अब वैसे परिणाम दोहरा पाना नामुमकिन है और बहुत मुमकिन है कि बीजेपी 2024 में बहुमत हासिल नहीं कर पाए।’ शशि थरूर ने कहा कि 2019 की चुनावी जीत को दोहराना बीजेपी के लिए असंभव होगा… उन्होंने इसे कल्पनीय बताया… थरूर ने एक सत्र के दौरान कहा, ‘अब, उन सभी परिणामों को दोहराना असंभव है और 2024 में बहुमत से नीचे गिरना पूरी तरह से संभव है।’ पुलवामा हमलों और बालाकोट हमलों का जिक्र करते हुए थरूर ने कहा कि अंतिम समय में ये घटनाएं बीजेपी की जबरदस्त लहर का कारण बनीं… इसे 2024 में दोहराया नहीं जाएगा… हालांकि, इस महत्वपूर्ण सवाल पर कि क्या विपक्षी पार्टियां एक साथ आकर बीजेपी को हराएंगी? उन्होंने जवाब टाल दिया…