मुंबई के साकीनाका के 90 फीट रोड पर अवैध पार्किंग की समस्या कई वर्षों से बनी हुयी है… पिछले कुछ दिनों से इसकी समस्या से स्थानीय लोगों में काफी रोष बढ़ गया है… और कुछ दिनों से इसको हटाने की मांग ज्यादा बढ़ गयी है… और अब तो हालात ये है कि, अवैध पार्किंग को हटाने की मांग अब आंदोलन का रूप ले रही है… स्थानीय लोग भी इस आंदोलन में शामिल होकर अपना समर्थन दे रहे हैं… पिछले दिनों स्थानीय समाज सेवक सुशील गुप्ता ने 90 फीट रोड पर ही बैठकर एक दिवसीय आमरण अनशन का आंदोलन करके प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया… जिसमे स्थानीय लोगों ने भी उनका समर्थन किया… उनके अनशन पर भरी तादाद में पुलिस बल तैनात की गयी थी… और पुलिस के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त किया गया… अनशन समाप्ति के बाद हमारे रिपोर्टर मिथुन बुंदेला ने सुशील गुप्ता से मिलकर उनकी प्रतिक्रिया ली…