क्या आपने कभी ऐसी जिला परिषद स्कूल देखी है जिसमें केवल एक छात्र हो और केवल एक शिक्षक उस छात्र को पढ़ाते हों? महाराष्ट्रर के वाशिम जिले के गणेशपुर में एक ऐसा ही स्कूल है… यह स्कूल लगातार एक छात्र के लिए ही चल रहा है… जहां एक ओर कई छात्र सरकारी स्कूलों से मुंह मोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कार्तिक हर रोज समय से स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी करने और कुछ कर दिखाने के इरादे से स्कूल पहुंचता है… वाशिम जिले का सबसे छोटा गांव गणेशपुर है, जिसकी आबादी 150 से 200 होगी… इस गांव की जिला परिषद प्राथमिक स्कूल की चर्चा फिलहाल पूरे जिले में हो रही है… स्कूल में कक्षा 1 से 4 तक की क्लाथसेज़ हैं, लेकिन स्कूल में सिर्फ एक ही छात्र है… और इस छात्र को पढ़ाने के लिए स्कूल में एक ही शिक्षक है… क्योंकि इस स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या नहीं है इसलिए केवल एक विद्यार्थी को शिक्षा दी जाती है… शिक्षा से लगाव हो तो राह मिल ही जाती है, छात्रों की संख्या एक होने पर भी स्कूल खुल जाता है… शिक्षक की संख्या भी केवल 1 होते हुए यहां रोज शिक्षा दी जाती है… कार्तिक शेगोकार नाम का छात्र रोज समय से स्कूल आता है…