यूपी पुलिस को BJP नेता की फटकार: बोले, दिमाग ठीक कर लो पूरी चौकी का इलाज करवा दूंगा, video हुआ viral

भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान का डीएलएफ में साहिबाबाद थाने के पुलिसकर्मियों को फटकारते हुए वीडियो वायरल हुआ है… इसमें वह दुकानदारों पर कार्रवाई से गुस्सा होकर पूरी चौकी का इलाज करने की बात कह रहे हैं… करीब ढाई मिनट की वीडियो में पार्षद ने कहा कि दिमाग ठीक कर लो, वरना पूरी चौकी का इलाज करवा दूंगा… वीडियो में भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान ने पुलिसकर्मियों को व्यापारियों के साथ धरना शुरू करने की भी चेतावनी दी.. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंडन डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है…