प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है… सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री के ट्विटर और यूट्यूब लिंक वीडियो को ब्लॉक कर दिया है… ट्विटर और यूट्यूब से ये वीडियो और लिंक हटाए जा रहे हैं… लेकिन इसके बावजूद भी हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों को डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई… यूनिवर्सिटी के छात्रों को डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने की शिकायत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अधिकारियों से की है… शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है… दरअसल, बीबीसी ने ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक से दो पार्ट में एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई है… ये सीरीज गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर आधारित है… शनिवार 21 जनवरी को भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के ट्वीट और यूट्यूब लिंक वीडियो को ब्लॉक कर दिया था… तो वहीं, 23 जनवरी को हैदराबाद यूनिवर्सिटी में इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का आयोजन किया गया… इस बात की शिकायत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अधिकारियों से की… एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा अधिकारियों को बताया कि यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री देखी… लिखित शिकायत का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है…