एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, BBC डॉक्यूमेंट्री बनी वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है, वो मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लेंगे… बता दें कि बीबीसी ने पीएम मोदी और 2002 के गुजरात दंगों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बनायी है जिसका उन्होंने विरोध किया था… इसे लेकर भारत से ब्रिटेन तक विवाद चल रहा है… अनिल एंटनी ने कहा था कि भारतीय संस्थानों के मुकाबले ब्रिटिश प्रसारक के विचार को महत्व देने से देश की संप्रभुता प्रभावित होगी… अनिल एंटनी कांग्रेस की केरल इकाई के डिजिटल संचार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे… अनिल के. एंटनी ने कहा कि, मैं पूरे जीवन कांग्रेस से जुड़ा रहा और मेरे पिता पिछले 6 दशकों से पार्टी के साथ हैं… ऐसे पृष्ठभूमि से आने के बाद भी पिछले 24 घंटों में जो कुछ हुआ, खासकर कांग्रेस के कुछ विशेष कोनों से, उसने मुझे बहुत आहत किया है… मुझे लगता है कि ये एक सही निर्णय है… उन्होंने आगे कहा कि, मैंने कल एक ट्वीट किया था और मैंने वो ट्वीट अपने अच्छे इरादे से किया था…