अपनी सेवाओं को बेहतर करने में लगे भारतीय रेलवे ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ज्या दा संख्यान में कंफर्म टिकट देने का रास्ताइ खोज लिया है… रेलवे ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉड्यूल ‘आइडियल ट्रेन प्रोफाइल’ तैयार किया है… रेलवे की इन-हाउस सॉफ्टवेयर शाखा सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम की ओर से तैयार किया गया यह मॉड्यूल वेटिंग लिस्ट को 5 से 6 फीसदी तक कम करने में सक्षम है… इस मॉड्यूल का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा होने से रेलवे अधिकारियों को उम्मीनद है कि इसकी मदद से जहां यात्रियों को ज्यालदा कंफर्म टिकट उपलब्धर कराए जा सकेंगे, वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों की आय एक साल में 1 करोड़ रुपये तक बढ़ सकती है… भारत में हर साल लाखों लोग रेल से यात्रा करते हैं… लेकिन, यात्रियों की ज्यामदा संख्यास होने के कारण हर यात्री को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता… रेल अधिकारियों का भी मानना है कि बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता रेलवे से केवल इसलिए दूर हो जाते हैं क्योंकि उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिलता… इस वजह से लंबी दूरी की उच्च श्रेणी के यात्री एयरलाइनों की ओर जा रहे हैं तो कम दूरी की यात्रा के लिए बसों को चुन रहे हैं… इससे रेलवे की चिंता बढ़ गई है… यात्रियों को अपने साथ बनाए रखने के लिए ज्याफदा संख्याे में कंफर्म टिकट देने को अब उसने आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस की मदद ली है…