इजरायल की राजधानी यरुशलम के बाहरी इलाके में एक पूजा स्थल में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना सामने आई… इस गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए… पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है… समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इजरायल के विदेश मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है कि शुक्रवार को यरुशलम में एक यहूदी पूजास्थल में एक घातक आतंकवादी हमले में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं… सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकवादी कार से पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से में एक यहूदी पूजा घर के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली इमारत के पास पहुंचा और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी… आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने शहर में मोर्चा संभाला और हमले के थोड़ी ही देर बाद फायरिंग करने वाले बंदूकधारी को ढेर कर दिया गया… घायलों में 70 साल की एक महिला, 20 साल के एक युवक और 14 साल के एक लड़के की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है… घायलों को हदासाह माउंट स्कोपस अस्पताल ले जाया गया है…