सतना जिले में समर्थन मूल्य के गेहूं में मिलावट करने वाले 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है… बीते दिनों समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं में मिलावट का वीडियो सामने आया था… वायरल वीडियो में गेहूं में रेत और मिट्टी मिलाई जा रही थी… इस वीडियो के वायरल होने के बाद जांच के लिए जिला प्रशासन ने संयुक्त टीम गठित की थी. अब टीम ने जांच के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है… सतना जिले के रामपुर बघेलान इलाके के बांधा गांव में बने साइलो में गेहूं में मिलावटखोरी का वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ चुका है. इस वीडियो पर एक्शन लेते हुए जिला प्रशासन ने एक जांच टीम गठित की थी. इस टीम ने जांच के आधार पर अब मामला दर्ज कर लिया है. नगर आपूर्ति निगम के प्रबंधन की शिकायत पर रामपुर बाघेलान थाने में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है… रामपुर बाघेलान के बांधा गांव में बने साइलो बैग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में गेहूं में रेत और मिट्टी की मिलावट की वीडियो वायरल हुई थी… इस पर कांग्रेस पार्टी भी सरकार पर हमलावर हो गई थी… फिर मामले में जिला कलेक्टर ने खाद्य विभाग, वेयरहाउस कॉरपोरेशन और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए थे…