गाजियाबाद कचहरी में घुसा तेंदुआ कड़ी मशक्‍कत के बाद पकड़ा गया

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के न्यायालय परिसर में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई जब लोगों ने अदालत परिसर में एक तेंदुए को देखा… इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग चोटिल भी हुए… इसकी जानकारी अदालत परिसर में आग की तरह फैल गई और वकीलों ने भी अपने चेंबर बंद किए… जिला अदालत में बुधवार को शाम करीब चार बजे ये घटना हुई… तेंदुए को पुलिस और वन विभाग की कड़ी मशक्कंत के बाद देर शाम पकड़ लिया गया… तेंदुए ने 5 लोगों को घायल कर दिया… इसे पकडऩे के लिए मेरठ से रेस्क्यू टीम बुलाई गई थी… अदालत की सीढि़यों के नीचे बैठे तेंदुए को पकडऩे के लिए मेरठ से रेस्क्यू टीम शाम को यहां पहुंची…. और टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए देर शाम करीब 7. 45 बजे पकड़ लिया… तेंदुए के पकड़े जाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली…