रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को अगले कुछ दिनों में सालभर पूरा हो जाएगा… इस बीते एक साल में इस युद्ध ने दुनियाभर को प्रभावित किया है, लेकिन अब इस युद्ध के खत्म होने की संभावनाएं नजर आ रही हैं… दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध पर व्हाइट हाउस की ओर से एक बड़ा बयान जारी किया गया है… व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस युद्ध को रोक सकते हैं, वो अगर ऐसी पहल करेंगे तो हम उनके प्रयासों का स्वागत करेंगे… आपको बता दें कि युद्ध के सालभर पूरा होने के मौके पर भी दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई लगातार जारी है… अमेरिकी व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपने बयान में कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोलना चाहें तो हम उन्हें यह प्रयास करने देंगे… उन्होंने कहा कि अमेरिका पीएम मोदी के प्रयासों का स्वागत करेगा… जॉन किर्बी का मानना है कि पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करके उन्हें इस युद्ध को रोकने के लिए मना सकते हैं उनके ऐसा करने से दोनों देशों के बीच की शत्रुता समाप्त हो जाएगी…