दिल्ली शराब घोटाले में ED का एक्शन, YSRCP सांसद का बेटा गिरफ्तार

दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने एक और गिरफ्तारी की है… प्रवर्तन निदेशालय ने आंध्र प्रदेश में YSR सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे मगुंता राघव को गिरफ्तार किया है… इससे पहले ईडी ने हैदराबाद से ही चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था… ईडी ने 9 फरवरी को दिल्ली के शराब घोटाला मामले में चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था… गोवा चुनाव के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था… राजेश जोशी से पहले शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा की गिरफ्तारी हुई थी… राजेश जोशी पर आरोप है कि उन्हें आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिए गोवा चुनाव के लिए अपनी विज्ञापन कंपनी रथ विज्ञापन के जरिए कथित रूप से 30 करोड़ रुपये मिले थे… दिनेश अरोड़ा आप के विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहे थे… ईडी ने पाया है कि यह 30 करोड़ रुपये अवैध रूप से बनाए गए थे जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा नई आबकारी नीति लाई गई थी…