क्या हो कि आप अस्पताल में भर्ती हों और आपका ऑपरेशन एक रोबोट करे? हो सकता है कि आप अभी भी इसे कल्पना ही समझें, लेकिन अब ऐसा होने लगा है… देश के कई अस्पतालों में ये रोबोटिक सिस्टम इंस्टॉल हो चुका है… खास बात ये है कि ये पूरी तरह से स्वदेशी रोबोट है… इस रोबोट का गुरुग्राम की एसएस इनोवेशन कंपनी ने तैयार किया है… इसका नाम ‘मंत्रा’ रखा गया है… कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया है कि मंत्रा रोबोट को कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में इंस्टॉल किया गया है… ये रोबोट सिस्टम पहले ही कई अस्पतालों में इस्तेमाल हो रहा है, जिसमें दिल्ली का राजीव गांधी कैंसर संस्थान भी शामिल है… ये कंपनी डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव की है, जो खुद एक कार्डियो थोरेसिक सर्जन हैं और रोबोट सर्जरी में माहिर हैं… डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इस रोबोटिक सिस्टम के जरिए हाई-टेक मेडिकल केयर तक आम लोगों की पहुंच आसान हो सकेगी… ‘मंत्रा’ रोबोटिक सिस्टम की खास बात है कि इसका हर हिस्सा पूरी तरह से भारत में निर्मित किया गया है… यानी कि ये पूरा रोबोटिक सिस्टम ‘देसी’ है… – इसमें कुल चार वर्किंग आर्म्स लगाए गए हैं, स्टेट वर्किंग आर्म में कैमरा फिट किया गया है और कैमरे की तस्वीरों को देखने के लिए LED स्क्रीन है…