भारी हंगामे के बाद दिल्ली को मिली मेयर, AAP की शैली ओबरॉय ने BJP की रेखा गुप्ता को हराया

दिल्ली में आज मेयर पद के लिए चुनाव होना है… लेकिन चुनाव से पहले एक बार फिर सिविक सेंटर में हंगामा शुरू हो गया… आप पार्षदों की पुलिस से भी झड़प हुई… आप पार्षद सदन में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की एंट्री का विरोध कर रहे थे… इससे पहले हंगामे के चलते मेयर चुनाव तीन बार टल चुका है… हंगामे को देखते हुए सदन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है… और एसएसबी जवानों को तैनात किया गया है… बता दें कि दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी से शैली ओबरॉय और बीजेपी से रेखा गुप्ता मैदान में है… डिप्टी मेयर के लिए बीजेपी से कमल बागरी और आम आदमी पार्टी से आले मोहम्मद इकबाल आमने-सामने हैं… और स्टैंडिग कमेटी के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से मोहिनी, सारिका चौधरी, मोहम्मद आमिल मलिक और रमिंदर कौर हैं… जबकि बीजेपी से कमलजीत सहरावत, पंकज लुथरा और गजेंद्र सिंह दराल मैदान में है… यहां आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे पिछले साल 7 दिसंबर को आ गए थे… एमसीडी चुनाव में आप ने 134 सीटें जीतीं जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी… इसके बाद से तीन बार सदन की बैठक बुलाकर मेयर चुनने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है…