अमेरिका के राष्ट्रपित जो बाइडेन ने मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक का प्रमुख नॉमिनेट किया है… वर्ल्ड बैंक के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मलपास द्वारा जल्द पद छोड़ने की घोषणा के कुछ दिनों बाद अजय बंगा का नाम इस पद के लिए चुना गया है… अजय बंगा भारत में जन्मे ऐसे पहले शख्स हैं, जिन्हें वर्ल्ड बैंक के मुखिया के रूप में नॉमिनेट किया गया है… उनकी इस उपलब्धिव से इंडिया में उनके परिवार में भी खुशियां मनाई जा रही हैं… अजय बंगा फिलहाल प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं… बंगा के पास 30 साल से ज्यादा का कारोबारी अनुभव है… मास्टर कार्ड में अलग-अलग जिम्मेदारी निभाने के बाद वो लंबे समय तक इसके सीईओ रहे थे… इसके अलावा उन्होंने अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और Dow Inc. में काम किया है… दरअसल, बाइडेन ने कहा कि अजय ने सफल, वैश्विक कंपनियों के निर्माण और प्रबंधन में तीन दशक से अधिक का समय बिताया है… ये वे कंपनियां हैं, जो विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार सृजित करती हैं और निवेश लाती हैं… उन्होंने कहा कि उनके पास लोगों और व्यवस्था को प्रबंधित करने और परिणाम देने के लिए दुनिया भर के वैश्विक नेताओं के साथ साझेदारी करने का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है…