एमसीडी की स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है… यहां बवाना से आप के पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं… इसके साथ ही बीजेपी ने स्टैंडिंग कमिटी में अपने 3 कैंडिडेट को जिताने लायक वोटों का जुगाड़ कर लिया है… बीजेपी को अपने तीन कैंडिडेट को जिताने के लिए 105 पार्षदों की जरूरत थी… उसके पास अभी तक 104 पार्षद थे लेकिन पवन के बीजेपी में शामिल होने से आंकड़ा 105 तक पहुंच गया है… दरअसल, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों जोर लगा रहे है… गौरतलब है कि मेयर के पद पर शैली ओबरॉय के चुने जाने के बाद स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव नहीं हो पाया था… सदन में दोनों दलों के पार्षदों ने जबरदस्त हंगामा किया था… बता दें कि गुरुवार को एमसीडी में स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव को लेकर काफी हंगामा हुआ था… मेयर शैली ओबरॉय ने पहले पार्षदों को सदन में मोबाइल लाने की इजाजत दे दी फिर बीजेपी के विरोध के बाद उस आदेश को वापस ले लिया गया… हालांकि, तबतक काफी वोट डाले जा चुके थे… बीजेपी ने इसका काफी विरोध किया… फिर गुरुवार को रातभर सदन में हंगामा होता रहा… बताते चलें कि स्थायी समिति में 6 सदस्यों का चुनाव होना है… लेकिन इसबार कुल 7 सदस्य मैदान में है…