दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आठ घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया… दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है… सिसोदिया को सीबीआई आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। इसके पहले उनका मेडिकल किया जाएगा… तो वहीं, आम आदमी पार्टी ने उपमुख्यमंत्री और आप नेता सिसोदिया की गिरफ्तार के विरोध में नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन का आह्वान किया है… बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आपराधिक साजिश रचने, खातों की हेरोफेरी, शराब माफिया के हित को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाने, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, सरकारी कर्मचारी से रिश्वत लेने आदि धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है… इन धाराओं के तहत अधिकतम सात साल सजा और जुर्माने का भी प्रविधान है… यहां आपको बता दें कि दिल्ली सरकार में मनीष सिसोदिया सबसे प्रभावशाली मंत्री हैं… आम आदमी पार्टी के नेता और उप मुख्यमंत्री सिसोदिया के पास 18 मंत्रालय हैं… सत्येंद्र जैन की गिरफ्तार के बाद उनका मंत्रालय भी सिसोदिया के पास ही है… मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री और दिल्ली पुलिस के करीब 200 जवान तैनात किए गए हैं… सिसोदिया अभी सीबीआई मुख्यालय के अंदर ही हैं… पुलिस मुख्यालय से सभी 15 जिले के डीसीपी को अपने अपने जिले में चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए…