गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन के तहत सड़क पर सजाए गए गमलों को चुराने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है… आरोपी की पहचान मनमोहन के रूप में हुई है… पुलिस ने जानकारी दी है कि उसने आरोपी के पास से चुराए गए गमले बरामद किए और वारदात में इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली है… गुरुग्राम में जी-20 शिखर सम्मेलन से ठीक एक दिन पहले एक व्यक्ति ने शहर की छवि दागदार करने का काम किया है… सम्मेलन से पहले सजवाट के लिए रखे गए गमलों को चोरी करने का मामला सामने आया है… यह व्यक्ति रखे गए गमलों को चोरी करके अपनी लग्जरी कार में रख रहा था… किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…