नई दिल्ली। 6 मार्च 23
सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया दिल्ली के अध्यक्ष अशोक लालवानी और सचिव नरेश बेलानी ने मिलकर पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया जो एक अन्तर्राष्र्टीय संस्था है। ये संस्था नारी शक्ति फाउंडेशन के सहयोग से मंगलवार 14 मार्च 2023 को सिंधु समाज हेतु रोज़गार के लिए प्रशिक्षण,लोन मेला,इत्यादि का आयोजन कर रहा है। आप को बता दे कि सिंधी समाज के लोग मेहनती, ईमानदार व् सक्षम होती है,
जो अपने बलबूते पर ही अपना व अपने परिवार व समा का विकास करती है।सिंधी समाज एक ऐसा समाज है जो राजनीतिक दल व उनके नेता ओ से अपने लिए कोई अधिक अपेक्षा कभी नहीं रखती है। इसलिए सिंधी समाज में जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है।उनके लिए सिंधी समाज के प्रभुत्व लोगों के सहयोग से रोज़गार के लिए प्रशिक्षण,लोन मेला,इत्यादि का आयोजन किया जाता है।ताकि अगर कोई सिंधी समाज का कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से पिछड़ गया हो तो उसको भी अपने मेहनत के बलबूते पर आगे बढ़ने का स्वर्णिम अवसर मिले।इस अवसर पर नारी शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्षा डॉक्टर संगीता त्यागी ने कही कि हमारी संस्था का उद्देश्य है कि देश में सभी वेरोजगार सिधी को रोज़गार मिले,उसके लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से जैसे खादी ग्रामोद्योग आयोग,महिला बाल विकास मंत्रालय,कृषि आधारित उद्योग,महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण,महिला स्वास्थ्य,भारतीय संस्कृति की संवाहिका,स्वयं स्थापित लघु और कुटीर उद्योग, ग्रामीण और शहरी महिलाओ के लिए इनसे प्रशिक्षण कराकर रोज़गार उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं।