“”सबसे निराली दिल्ली है””
******************
सबसे निराली दिल्ली है,
बड़ी दिल वाली है दिल्ली है,
गगनचुंबी कुतुब मीनार दिल्ली मे,
इठलाता चांदनी चौंक बाजार दिल्ली मे,
लालकिला अष्टभुजाकार दिल्ली मे,
जंतर-मंतर खगोल आकार दिल्ली मे,
खड़ा इंडिया गेट ताने सीना है,
राजघाट, बापू को फूल चढ़ाना हैं,
मेट्रो रेल का यहाँ सफर सुहाना हैं,
चिड़ियाघर,पक्षियों का चहकाना हैं,
हुमायूं मकबरे का इतिहास दिल्ली मे,
बिरलामंदिर,देवो का एहसास दिल्ली मे,
लोटस टेम्पल शान्ति का आगाज दिल्ली मे,
जामामस्जिद से अदा हो नमाज़ दिल्ली मे,
लोकसभा से गूंजे देश की आवाज़ दिल्ली मे,
शीशगंज, बंगलासाहिब गुरुद्वारा दिल्ली मे,
अक्षरधाम मंदिर प्यारा दिल्ली मे,
हार देखी कितनी जीत दिल्ली ने,
दुश्मनी देखी कितनी प्रीत दिल्ली ने,
बहुत पुरानी पर अलबेली दिल्ली है,
लगती नई नवेली दिल्ली है,
सबसे निराली दिल्ली है,
बड़ी दिल वाली हैं दिल्ली है,,,।।।
लेखक
******
नरेंद्र राठी
सलाहकार-श्री हरीश रावत (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड)
संबद्ध-श्री राज बब्बर(सांसद राज्य सभा)
सदस्य – प्रबंधन समिति- लाजपत राय कॉलेज। the