चीन समर्थक ओली को झटका, नेपाल के नए राष्‍ट्रपति चुने गए राम चंद्र पौडेल

नेपाल के राष्ट्रपति चुनाव में नेपाली कांग्रेस के प्रत्याशी राम चंद्र पौडेल को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित कर दिया गया है… इसके साथ ही प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के नेपाली कांग्रेस के साथ किए गए गठबंधन को बड़ी जीत मिली है… रामचंद्र पौडेल को 33 हजार से ज्यादा वोट मिले… वहीं पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के प्रत्याशी सुभाष चंद्र नेमबांग को मात्र 15 हजार वोटों से संतोष करना पड़ा… रामचंद्र पौडेल देश के तीसरे राष्ट्रपति बने हैं… राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे ने प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ के नेतृत्व वाली सरकार को बड़ी राहत दी है जो ओली के साथ राजनीतिक विवाद में फंसे हुए थे… नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट के सुभाष चंद्र नेमबांग इस पद की दौड़ में शामिल थे… यहां नया बनेश्वर स्थित संसद भवन में मतदान हुआ था… पौडेल ने भरोसा जताया था कि सांसद और विधायक राष्ट्रपति पद के लिए उनका चयन करेंगे… उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि संघीय संसद और प्रांतीय एसेंबली के सदस्य मुझे वोट करेंगे… मेरा मानना है कि वे मेरे लंबे संघर्ष के बारे में सही निर्णय करेंगे।’