केंद्र सरकार एवं कृषि मंत्रालय की विशेष बैठक हेतु दिल्ली आगमन पर नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं कोसांब के चेयरमैन श्री गणेश जोशी जी का समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ता एवं सलाहकार कोसांब गिरीश बलूनी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर स्वागत टीम में श्री राधा मैनपावर एंड प्लेसमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अवीनेंद्र कुमार त्रिपाठी, व्यवसायी रोहित मिश्रा, एग्रीकल्चर कंपनी निदेशक राजेश कुमार, सोलोमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रामा नायडू, विश्व हिंदु सेना के उपाध्यक्ष एवं व्यवसायी शैलेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी अशोक प्रधान, कमल अग्रवाल, रंजीत गुप्ता, मंजीत कुमार, सुरजीत खरब, नरेंद्र कुमार एवं अशोक कुमार झा आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दौरान माननीय मंत्री जी से आगामी अप्रैल माह में मसूरी देहरादून में प्रस्तावित तीन दिवसीय ‘नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड्स (कोसांब)’ की नेशनल कांफ्रेंस और ऋषिकेश में अत्याधुनिक मंडी निर्माण परियोजना को लेकर भी चर्चा हुई।
17 मार्च 2023