श्री रामलीला उत्सव समिति, विक्रोली के उपाध्यक्ष स्व. रविंद्र सूरजमल तिवारी इनका 14 मार्च को 51 वर्ष की अल्पायु में हृदयाघात से अकस्मात् निधन हो गया।

मुंबई : श्री रामलीला उत्सव समिति, विक्रोली के उपाध्यक्ष स्व. रविंद्र सूरजमल तिवारी इनका 14 मार्च को 51 वर्ष की अल्पायु में हृदयाघात से अकस्मात् निधन हो गया। इसी संदर्भ में रविवार 19 मार्च को साम 6 बजे छत्रपति श्री शिवाजी महाराज मैदान पार्क साईट विक्रोली, मुंबई में एक शोक सभा का आयोजन श्री रामलीला उत्सव समिति पार्क साईट के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस शोकसभा में श्री रामलीला उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक गणमान्य लोगों ने भारी मन से स्व.रविंद्र तिवारी जी को अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री रामलीला उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर शुक्ल ने कहा कि “स्व.रविंद्र जी के अचानक यूं चले जाने से जहाँ समस्त समाज बेहद दुखी और आहत है वहीँ हमारी रामलीला समिति को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इस दुःख की घडी में मै स्वंयं और श्री रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य उनके परिवार के साथ खड़ा है। ईश्वर रविंद्र जी को अपने चरणों में स्थान दें। ” इस शोकसभा में श्री रामलीला उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर शुक्ल के अलावा दिवाकर मिश्र, सर्वदेव पांडे,एडवोकेट डी आर मिश्रा, कांग्रेस नेता रामगोविंद यादव,भाजपा 123 वार्ड अध्यक्ष संदीप तिवारी, दलजीत पांडे, संतोष पाठक, दानी सिंह, मिथुन बुंदेला, बृजेश मिश्र,रामबिलास पाठक, चंद्रेश दुबे, हरीश पांडेय, संतोष दुबे, अरविंद शुक्ल, दिनेश सिंह,राजेश सिंह,आदेश मिश्रा एवं रविशंकर दुबे और भी कई गणमान्य मौजूद थे।