दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं… सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन तक के लिए बढ़ा दी है… फिलहाल मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के मामले में 22 मार्च तक ईडी के रिमांड पर हैं… ऐसे में अगर ईडी को सिसोदिया की रिमांड नहीं भी मिलती है तो उन्हें दोबारा तिहाड़ भेजा जाएगा… सीबीआई की तरफ से दर्ज किए गए मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है… बता दें कि शराब घोटाले मामले में आरोपी बनाए गए मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था… कई दिनों तक सीबीआई ने उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी और बाद में कोर्ट ने सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था… इसके बाद शराब घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच कर रही ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया… प्रवर्तन निदेशालय ने नौ मार्च को सिसोदिया को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था… यहां वे दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से बंद हैं… दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 अब रद्द की जा चुकी है…