पड़ोसी देश पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट अब भारत में लोग नहीं देख पाएंगे… पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है… गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नोटिस के मुताबिक, ट्विटर ने कानूनी मांग के जवाब में पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया है… पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan नाम से है… न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार हालांकि भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा जैसे दैशों में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट लोग देख सकते हैं… यहां इसे ब्लॉक नहीं किया गया है… फिलहाल ट्विटर के साथ पाकिस्तान के आईटी मंत्रालय की इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है… वहीं भारत सरकार की ओर से भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है… मालूम हो कि यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में ब्लॉक किया गया है… इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक किया गया था…