दिल्ली हाईकोर्ट से सत्येंद्र जैन को झटका,जमानत याचिका की खारिज

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है… दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है… जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने मामले की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है… हालंकि ईडी ने सत्येंद्र जैन की जमानत का विरोध किया था… ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा कि अगर जैन को जमानत दी जाती है तो मामले के गवाहों की जान को खतरा हो सकता है… साथ ही जांच प्रभावित हो सकती है… बता दें कि ईडी ने पिछले साल 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था और उस समय से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं… सत्येंद्र जैन पर चार कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है… जिस मामले में जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुनाया…