Manish Sisodia ने जेल से लिखी PM Modi के नाम चिट्ठी, कहा- प्रधानमंत्री शिक्षा का महत्व नहीं समझते

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम पर डिग्री को लेकर लगातार हमले के बाद अब इस मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की एंट्री हो गई है… जानकारी के अनुसार, शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखकर पीएम के पढ़े-लिखे होने पर सवाल उठाया है… सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि प्रधानमंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बेहद खतरनाक है… पीएम विज्ञान की बातें नहीं समझते और न ही शिक्षा के महत्व को समझते हैं… पिछले कुछ सालों में 60 हजार स्कूल बंद किए गए हैं, भारत की तरक्की के लिए पीएम का पढ़ा-लिखा होना जरूरी है… दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपनी चिट्ठी में पीएम पर तंज करते हुए लिखा, आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं… दुनिया भर में विज्ञान और टेक्नोलॉजी में हर रोज नई तरक्की हो रही है… सारी दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बात कर रही है… ऐसे में जब मैं पीएम को यह कहते हुए सुनता हूं कि गंदे नाले में पाइप डालकर उसकी गंदी गैस से चाय या खाना बनाया जा सकता है, तो मेरा दिल बैठ जाता है… क्या नाली की गंदी गैस से चाय या खाना बनाया जा सकता है? नहीं…