अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है जो आम लोगों के लिए राहत भरा है… अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक कटौती की घोषणा की है… सीएनजी-पीएनजी की संशोधित दरें 8 अप्रैल रात 12 बजे से लागू हो गई हैं… इसके अलावा गेल इंडिया की सहायक कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने भी अपने लाइसेंस वाले क्षेत्र में सीएनजी के खुदरा मूल्य में 8 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के खुदरा मूल्य में 5 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की घोषणा की है… देश की राजधानी दिल्ली में जहां पहले सीएनजी का रेट 79.56 रुपए प्रति किलोग्राम था… वो अब घटकर 73.59 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया है… वहीं पीएनजी के रेट की अगर बात करें तो पीएनजी का रेट पहले 53.59 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर था जो अब 47.59 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर हो गया है… अडानी टोटल गैस लिमिटेड का यह फैसला केंद्रीय कैबिनेट डॉमेस्टिक गैस प्राइसिंग की नई घोषणा के एक दिन बाद आया है… केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को बताया था कि नए फॉर्मूले की वजह से सीएनजी और पीएनजी के रेट में 10 फीसदी तक की कमी आ जाएगी…