हरियाणा के करनाल में बड़ा हादसा, 3 मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने से दबे कई मजदूर

हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी में स्थित राइस मिल की 3 मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आया है… बताया जा रहा है इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 20 मजदूर घायल हैं… अभी मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है… मलबे के अंदर और मजदूर दबे हुए हो सकते है, ये मजदूर रात को इमारत के अंदर ही सोते है… और जिस समय यह हादसा हुआ मजदूर अंदर ही सोए हुए थे… घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है… बता दें कि करनाल जिले के तरावड़ी में शिव शक्ति राइज मिल में मंगलवार सुबह 3 बजे के करीब का ये हादसा बताया जा रहा है… मजदूर रात को राइस मिल के अंदर ही सोते है, इस दौरान मिल की इमारत में बने लेबर क्वार्टर का एक हिस्सा गिर गया, इसी हिस्से में मजदूर सो रहे थे… हादसे के बाद पुलिस औऱ प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे… प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए दो टीमें गठित की है… पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रही… घायल मजदूरों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है… वहीं हादसे को लेकर करनाल के एसपी का कहना है कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी…