कर्नाटक में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा सचिन पायलट का नाम

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है… और इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जगदीश शेट्टार, शशि थरूर और अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं… हालांकि इस लिस्ट में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम नहीं है… राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ पूर्व किक्रेटर और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी और कन्हैया कुमार भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं… काफी समय से पार्टी के कार्यक्रमों से दूर चल रहे राज बब्बर और दिव्या स्पंदना को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है… स्टार प्रचारकों की सूची में सचिन पायलट का नाम न होना इसलिए अहम है क्योंकि कांग्रेस में वे काफी लोकप्रिय नेता हैं… देश भर के बीते कई विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों की तरफ से गांधी परिवार के बाद सबसे ज्यादा डिमांड सचिन पायलट की रही है… माना जा रहा है बीते हफ्ते पार्टी के मना करने के बावजूद गहलोत सरकार के खिलाफ उपवास करने के कारण पायलट को कर्नाटक स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रख कर पार्टी ने सख्ती का संदेश दिया है… पायलट और अशोक गहलोत के बीच हाल ही में बयानबाजी भी हुई थी…