सीएम योगी का सख्त निर्देश- ‘धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर तुरंत हटाओ’

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फिर से लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई… योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब वे कई जिलों के दौरे पर थे तो उन्हें कई पूजा स्थलों पर फिर से लाउडस्पीकर लगे मिले, जबकि पहले चलाए गए अभियान में सभी लाउडस्पीकर हटा दिए गए थे… उन्होंने इन्हें तुरंत हटाने को कहा है… बता दें कि प्रदेश में हाल ही में सकुशल सम्पन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में गृह विभाग की समीक्षा की… इस दौरान उन्होंने शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला, रेंज, जोन और मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक पुलिस अधिकारीगणों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए… बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अफसर जनसुनवाई सुनिश्चित करें और आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करें… साथ ही जनप्रतिनिधियों से संवाद, विकास कार्यों का मेरिट के आधार पर निष्पादन किया जाए… वहीं सीएम योगी ने नशा मुक्ति को लेकर कहा कि मादक द्रव्यों के कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और प्रभावी अभियान चलाया जाए और ब्लॉक, थाना, तहसील के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की नियमित समीक्षा जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान करें… सभी नगर निगमों और जिला मुख्यालयों को सेफ सिटी परियोजना से जोड़ा जाएगा…