‘BJP कर रही हमारे साथ सौतेला व्यवहार’, शिंदे गुट के सांसद के आरोप से सामने आई फूट

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है… एक ओर महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर खींचतान चल रही है… तो दूसरी ओर अब सीएम एकनाथ शिंदे गुट ने भी महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी-शिवसेना अलायंस में अपनी स्वाभाविक दावेदारी सुनिश्चित करने का मन बना लिया है… ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सूबे की सत्ता पर काबिज बीजेपी और शिंदे गुट के बीच खटपट की खबरें सामने आ रही हैं… दरअसल हाल ही में हुई शिवसेना सांसदों की एक बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी-शिवसेना सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत, शिवसेना 48 सीटों में से 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी… जबकि दूसरी तरफ से कोई अधिकृत बयान या प्रतिक्रिया नहीं आई है… इस बीच शिंदे गुट के सांसद गजानन कीर्तिकर ने बीजेपी पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है… उन्होंने कहा, ‘हम 13 सांसद एकनाथ शिंदे के साथ एनडीए से जुड़े हैं… हमें एनडीए के सहयोगी के तौर पर समझा जाए… हमारे काम पूरे किए जाने चाहिए… बीजेपी की ओर से हमारे सांसदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है…