बिहार में अगले महीने होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस शामिल होगी… इसकी पुष्टि लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की है… चौधरी ने कहा नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता दिया है, जिसे कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है… अधीर रंजन ने कहा, “एक बार विपक्ष एकजुट हो जाए तो पीएम मोदी को चुनाव में हराने का मौका मिल जाएगा… भारत की अन्य विपक्षी पार्टियों को हम पहले दिन से यही बता रहे हैं, लेकिन विपक्ष में कुछ इससे सहमत हैं तो कुछ असहमत… हम कुछ क्षेत्रीय पार्टियों को देखते हैं जिन्हें कांग्रेस के साथ आने में दिक्कत होती है… कांग्रेस की ओर से हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार को जिम्मेदारी दी थी कि जिन्हें बुलाना है बुला लें… अगर विपक्ष एकजुट होगा तो मोदी सत्ता में नहीं लौटेंगे… बताया जा रहा है कि 12 जून को यह बैठक होगी… हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है… इस बैठक में बीजेपी विरोधी 18 दलों के शामिल होने की बात सामने आ रही है… इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी… और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी… बैठक के दौरान विपक्षी एकता को भी प्रदर्शित किया जाएगा… हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि बैठक पटना में कहां होगी…