यौन उत्पीड़न के आरोप में डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं… इस बीच जब केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो वह दौड़ने लगी… दरअसल मीनाक्षी लेखी से जब एक महिला पत्रकार ने सवाल किया कि पहलवानों के मुद्दे पर आपको क्या कहना है तो मीनाक्षी लेखी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया और दौड़ने लगती है… वीडियो में देखा जा सकता है कि मीनाक्षी लेखी दौड़ रही हैं और कहती हैं चलो-चलो… जब पत्रकार उनके पीछे दौड़ते हुए सवाल करती है कि आप महिला मंत्री हैं, आप भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रही हैं तो मीनाक्षी कहती हैं कि कानून के तहत कार्रवाई हो रही है… इसके बाद मीनाक्षी लेखी अपनी कार में बैठकर चली जाती हैं… मीनाक्षी लेखी के इस वीडियो को कांग्रेस ने शेयर किया है… और वीडियो शेयर करके लिखा, महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दी तीखी प्रतिक्रिया, आप खुद देखें… बता दें कि पहलवान पिछले कई दिनों ने दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं… मंगलवार को पहलवानों ने अपने मेडल को गंगा में बहाने की बात कही… हालांकि इन पहलवानों को नरेश टिकैत ने रोक लिया और इन लोगों से उनके मेडल लेते हुए कहा कि आप अपनी मांगों को पूरा होने के लिए पांच दिन का समय दीजिए… वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है… आगे आगे देखिए होता है क्या… उनकी शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है… अब हम क्या कर सकते हैं… आज वो मेडल गंगा में बहाना चाहते हैं, लेकिन गंगा में बहाने की बजाए टिकैट को दे आए… ये तो उनका स्टैंड है… अगर मैं दोषी हूं तो गिरफ्तार हो जाऊंगा, इसमे समस्या क्या है…