पीएम मोदी ने रविवार को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया… पीएम मोदी के नेतृत्व में बने इस नए संसद भवन ने ब्रिटिश काल में बने संसद भवन की जगह ली है… नई संसद भवन की इमारत में ‘अखंड भारत’ का नक्शा देख पड़ोसी देश नाराज हो गए हैं… नेपाल में पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली और बाबूराम भट्टाराई के द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अखंड भारत की तस्वीर पर नाराजगी जताई है… पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि वे भारतीय संसद में दिखाए गए उस म्यूरल आर्ट से चिंतित हैं, जिसे वहां बीजेपी के लीडर ‘अखंड भारत’ बता रहे हैं… पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा, “भारतीय संसद की नई इमारत में लगाए गए प्राचीन भारत के नक्शे में पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों के इलाके को भी दिखाया गया है… ये बदनीयती है, जो इंडिया की विस्तारवादी मानसिकता को उजागर करती है, जो न केवल उसके पड़ोसी देशों, बल्कि धार्मिक अल्पिसंख्यकों की विचारधारा और संस्कृरति को भी दबाना चाहती है।” पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा, ‘हम आग्रह करते हैं कि इंडिया विस्तारवादी विचारधारा से दूर रहे और शांतिपूर्ण तरीके से अपने पड़ोसी देशों के साथ विवादों का निपटारा करने के लिए आगे आए।’