अंजना वेलफेयर सोसाइटी एवं लोक एवं जनजातीय कला एवं संस्कृति संस्थान, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से 15 दिन की कार्यशाला “सृजन” का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में नृत्य संगीत एवं योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यशालाएं पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा में 5 जून से 20 जून तक आयोजित की जाएगी ।
यह कार्यशाला सभी वर्गों के लिए है जिसने उन्हें भारतीय कला संस्कृति को जानने पहचानने एवं इसमें भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा। अंजना वेलफेयर सोसायटी की सचिव कथक नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हम यह कार्यशाला इसलिए कर रहे हैं कि समाज के हर वर्ग तक भारतीय संस्कृति एवं उसके ज्ञान को आने वाले युवाओं में बांट सकें। युवा भारतीय कला के माध्यम से खुद को संवार सकते है, उसके बाद मंचीय अवसर, स्कॉलरशिप के माध्यम से खुद को संवारने का मौका दिया जाएगा।
अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा इन बच्चों में असीम क्षमता होती है सृजन की । हम संस्था के माध्यम से विगत 10 सालो में 500 से अधिक आयोजन कर चुके है यह आयोजन पूर्णता निशुल्क रहते है। जिसमे समाज के किसी भी वर्ग के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते है।