मुंबई में देश का सबसे खौफनाक मर्डर! लिव-इन-पार्टनर के किए टुकड़े और कुकर में उबाला

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड को देश के लोग अभी भुला भी नहीं पाए थे, इसी बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दिमाग हिला देने वाला एक मामला सामने आया है… यहां मीरा भायंदर इलाके में मीरा रोड पर स्थित है गीता आकाश बिल्डिंग… और इसी बिल्डिंग के एक फ्लैट में एक शख्स ने लिव-इन में रह रही अपनी पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी… इतना ही नहीं, आरोपी ने आरी के जरिए युवती की लाश के कई हिस्से किए और उन्हें कुकर में उबाल दिया… लाश के टुकड़ों को पैक कर वो उसे ठिकाने लगाने ही वाला था कि पुलिस आ गई… समाचार एजेंसी के मुताबिक, आरोपी 56 साल का मनोज साने है… मनोज अपनी लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य के साथ बीते कुछ सालों से इसी फ्लैट में रह रहा था… आरोप है कि मनोज का किसी बात को लेकर सरस्वती के साथ झगड़ा हो गया था… झगड़ा इतना बढ़ गया कि मनोज ने सरस्वती की हत्या कर दी और फिर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए… पुलिस के मुताबिक, सरस्वती की हत्या दो-तीन दिन पहले हुई थी… और मनोज एक लाश के साथ ही फ्लैट में रह रहा था… पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की… पूछताछ में मनोज ने हैरान कर देना वाला खुलासा किया है… मनोज का कहना था कि उसे श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के बाद ही सरस्वती की हत्या का विचार आया… और सरस्वती की हत्या श्रद्धा वॉकर हत्याकांड जैसी थी भी…