मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन उससे पहले नेताओं के बयानों से राज्य का सियासी पारा चढ़ने लगा है… इसी बीच कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में भी बजरंगबली की एंट्री हो चुकी है… कांग्रेस विधायक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे उमंग सिंघार ने हनुमान जी को लेकर बड़ा बयान दिया है… सिंघार ने कहा कि भगवान राम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे… मैं तो कहता हूं कि हनुमान भी आदिवासी थे… गर्व से कहो कि हम आदिवासी हैं… गंधवानी विधायक उमंग सिंघार धार जिले के बाग में जननायक भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के मौके पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे… इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया… उमंग सिंघार ने कहा कि अभी कर्नाटक चुनाव बजरंगबली जीते हैं और बीजेपी हारी है… मैं सरकार के खिलाफ लड़ता हूं तो कहते हैं कि आदिवासी है इसे रोको… मुझे जेल में डाल नहीं पाते तो केस लादे जा रहे हैं… मैं आदिवासियों के लिए लड़ता रहूंगा… सिंघार ने कहा कि भाजपाइयों को गांव में घुसने मत देना तुम्हारा पूरा भविष्य खराब हो जाएगा… उमंग सिंघार ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए…