महाराष्ट्र की राजनीति में फिर उथल-पुथल, CM के बेटे श्रीकांत शिंदे ने की इस्तीफा देने की बात

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर संकट के संकेत दिख रहे हैं… मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बीजेपी के बीच तकरार आने लगी है… इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी है… बताया जा रहा है कि वह कई चीजों को लेकर नाराज हैं… दरअसल कल्याण लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की तरफ से शिंदे गुट की शिवसेना को सहयोग नहीं करने का कड़ा रुख अख्तियार करने पर शिंदे गुट और बीजेपी की तकरार सामने आ गई है… इसके लिए गुरुवार को कल्याण में एक बैठक आयोजित की गई थी… बैठक में मुख्यमंत्री के बेटे और मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे का सपोर्ट न करने का प्रस्ताव पारित किया गया… श्रीकांत शिंदे ने कहा है कि गठबंधन में खलल पड़ने पर वह इस्तीफा देने को तैयार हैं… श्रीकांत शिंदे ने आरोप लगाया है कि कुछ नेता डोंबिवली में स्वार्थी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं… बीजेपी और शिंदे की शिवसेना के बीच यह पहला बड़ा विवाद है…