बिपरजॉय तूफान के जाखौ तट से टकराने के बाद गुजरात में भारी नुकसान हुआ है… इसका असर कच्छ-सौराष्ट्र समेत 8 जिलों में रहा… यह अपने पीछे भारी तबाही छोड़ कर गया… तूफान के कारण भावनगर में 2 लोगों की मौत हुई… और 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं… गुजरात में चक्रवात का असर अभी भी बना हुआ है… कच्छ में मांडवी, नलिया, नारायण सरोवर, जाखौ बंदर, मुंद्रा और गांधीधाम, अहमदाबाद समेत पूरे राज्य में तेज बारिश हो रही है… और 90 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं… पूरे मांडवी में 18 घंटे से बिजली नहीं है… इससे लोग परेशान हैं… पिछले 24 घंटों में कच्छ में 2 से 7 इंच बारिश हुई है… उधर, चक्रवात की चुनौतियों से निपटने के लिए एजेंसियों को सतर्क रखा गया है… दिन में आईएमडी ने कहा था कि चक्रवात भारी बारिश लाएगा और समुद्र में 2-3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं… जिसके चलते चक्रवात के टकराने के दौरान कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका है…