पिछले कई हफ्तों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है… उपद्रवी आम लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी और राजनेताओं को भी निशाना बना रहे हैं… इसी कड़ी में एक भीड़ ने गुरुवार देर रात केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के इंफाल के कोंगबा स्थित आवास में आग लगा दी… मणिपुर सरकार ने मामले की जानकारी दी है… वहीं इस घटना के सामने आने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा, ‘मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं… शुक्र है कि कल रात मेरे इंफाल स्थित घर में कोई घायल नहीं हुआ… बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल को नुकसान पहुंचाया गया है.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है… मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा… इस तरह की हिंसा करने वाले पूरी तरह से अमानवीय हैं… घटना कोंगा नंदीबाम लेकाई इलाके में रात करीब 10 बजे हुई… दमकल कर्मी और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया… राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ…