योग दिवस पर कांग्रेस ने नेहरू को किया तो Shashi Tharoor ने कर दी मोदी सरकार की प्रशंसा

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है… और देश में योग दिवस को लेकर सियासत भी होने लगी है… अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी ने इस मौके पर देश के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया… अपने संदेश में उन्होंने योग का जिक्र किया इस बीच कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को योग को लोकप्रिय बनाने और इसे राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद दिया… हालांकि, कुछ ही देर बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इसे रिट्वीट करते हुए योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मोदी सरकार की तारीफ कर दी… शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमें अपनी सरकार और विदेश मंत्रालय की कोशिशों को भी ध्यान में रखना चाहिए… कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा, ”बेशक! हमें उन सभी को याद रखना चाहिए, जिन्होंने योग को लोकप्रिय और जिंदा रखने की कोशिशें कीं… हमारी सरकार, पीएमओ और विदेश मंत्रालय ने भी संयुक्त राष्ट्र के जरिये योग का अंतरराष्ट्रीयकरण करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पहचान दिलाई… जैसा कि मैं पहले भी तर्क देता रहा हूं कि योग दुनियाभर में हमारी सॉफ्ट पावर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे मान्यता मिलते देखना बहुत अच्छा है…