फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है. हनी सिंह के ऑफिस की तरफ से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ये शिकायत दी गई है. इसके बाद खुद हनी दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर जा पहुंचे… स्पेशल सेल इस वॉइस नोट की जांच करते हुए, मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है… जानकारी के मुताबिक, हनी सिंह ने कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है… कथित तौर पर सिंगर को वॉइस नोट के जरिए धमकी मिली है… 21 जून को सिंगर खुद कमिश्नर से मिलने और शिकायत दर्ज कराने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे… जहां हनी सिंह ने बताया, ‘मैं अमेरिका में था और मेरे मैनेजर को कॉल आई हैं धमकी की। मुझे भी जान से मारने की धमकी दी। मैं पुलिस कमिश्नर से मिला हूं और मैंने अपनी शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि वो जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि शायद स्पेशल सेल इसको देखेंगे। मेरे पास जो भी जानकारी थी, मैंने उनको दे दी। उन्होंने डिटेल में सारी चीजें नोट की। जब तक जांच चलेगी, तब तक उन्होंने कहा कि ज्यादा कुछ ना बताऊं।’