मणिपुर में करीब 2 महीने से हिंसा जारी है… इसी बीच पुलिस और सुरक्षा बलों ने भी उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया है… सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में हिंसा प्रभावित मणिपुर के अलग-अलग जिलों में उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 बंकर तबाह कर दिए हैं… मणिपुर पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने राज्य के तामेंगलोंग, इंफाल पूर्वी, बिशनुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में सर्च अभियान चलाया और 12 बंकरों को तबाह कर दिया… यह बंकर पहाड़ी और घाटी के इलाकों में बनाए गए थे… पुलिस ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान 51 एमएम के तीन मोर्टार शेल, 84 एमएम के तीन मोर्टार शेल भी धान के खेतों से बरामद किए गए हैं… एक जगह आईईडी भी बरामद किया गया… बम डिस्पोजल टीम ने मौके पर ही सभी मोर्टार शेल और आईईडी को निष्क्रिय कर दिया… मणिपुर पुलिस ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं… तो वहीं पुलिस ने कर्फ्यू के उल्लंघन, सुनसान घरों में चोरी और आगजनी के मामले में 135 लोगों को गिरफ्तार किया है… पुलिस ने बताया कि अभी तक कुल 1100 हथियार और 250 बम बरामद किए गए हैं… हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं और सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं… पुलिस ने लोगों से कहा है कि हालात सामान्य करने में पुलिस पूरी मदद करेगी… और सेंट्रल कंट्रोल रूम का नंबर 9233522822 जारी किया गया है, जिस पर फोन करके लोग किसी अफवाह की पुष्टि कर सकते हैं और हथियार पुलिस के पास जमा करने के लिए भी कंट्रोल रूम को सूचना दी जा सकती है…