बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाए गए बकरों को लेकर मुंबई की हाईराइज सोसाइटी में हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

महाराष्ट्र के ठाणे में मीरा रोड स्थित एक सोसाइटी में बकरीद के लिए बकरा लाने पर जमकर हंगामा हुआ… यह घटना जेपी इंफ्रा सोसायटी की है… सोसायटी के लोगों ने खूब बवाल किया… कभी हनुमान चालीसा पढ़ा तो कभी जय श्री राम के नारे लगाए… हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया… मिली जानकारी के मुताबिक सोसाइटी का एक शख्स बकरीद मनाने के लिए दो बकरे खरीद कर घर ले आया था… हालांकि जैसे ही इस बात की जानकारी सोसायटी के लोगों को हुई… सारे लोग सोसायटी के बाहर जमा होकर बकरे को बाहर ले जाने के लिए विरोध प्रदर्शन करने लगे… लोग यहां तक के हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने और जय श्री राम के नारे लगाने लगे… जैसे ही इस बारे में पुलिस को जानकारी मिली भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा… पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझा कर उनका गुस्सा शांत कराया, हालांकि सोसायटी के लोगों और पुलिस के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई… बकरा लाने वाले मोहसिन की मानें तो इस सोसायटी में 200 से 250 मुस्लिम परिवार रहते हैं और हर साल बिल्डर हमें बकरा रखने के लिए जगह देता था, लेकिन इस बार बिल्डर का कहना था कि हमारे पास जगह नहीं है… इसके लिए अपने सोसायटी से बात कीजिये… मोहसिन के मुताबिक उन्होंने सोसायटी से भी बकरा रखे जाने के लिए जगह मांगी… लेकिन सोसायटी के तरफ से कोई जगह नहीं दी गयी तो मंगलवार के मोहसिन दो बकरे अपने घर ले आया… हालांकि मोहसिन का कहना है कि हमलोग कुर्बानी कभी भी सोसायटी में नही करते हैं हमेशा कत्ल खाना में या फिर बकरे की दुकान पर करवाते हैं…