कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने किया UCC का समर्थन, बोले- कानून लागू करने से कौन रोक रहा?

देशभर में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बहस छिड़ी है… इस बीच, केंद्र में एनडीए सरकार को विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं का भी समर्थन मिलने लगा है… हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाते हुए बड़ा बयान दिया है… उन्होंने समान नागरिक संहिता के लिए अपना ‘पूर्ण समर्थन’ दिया और इस विषय पर ‘राजनीतिकरण’ नहीं करने का आग्रह किया है… साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल से एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार चला रही है… इस कानून को लागू करने से उन्हें कौन रोक रहा है… आज चुनाव के कुछ महीने पहले इसका प्रपोगंडा क्यों किया जा रहा है… उनकी इस पोस्ट के बाद राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है… उन्होंने कानून को सही ठहराते हुए इसके समय पर सवाल उठाया है… उनका कहना है कि देश की जरूरत है, इसे लाना चाहिए लेकिन चुनावों के समय को लेकर जो हल्ला किया जा रहा है… ये पूरी रुप से राजनीति है… इस पर राजनीति को स्वीकार नहीं किया जा सकता…