प्रधानमंत्री आवास पर दिखा ड्रोन, SPG की सूचना के बाद मचा हड़कंप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना मिली… ड्रोन को लेकर कॉल आते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे… इसके बाद ड्रोन की तलाश शुरू की गई, लेकिन पुलिस को ड्रोन नहीं दिखा और अब पुलिस के हाथ किसी तरह की सफलता नहीं लगी है… बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को सुबह 5 बजे पीएम हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की कॉल मिली थी… बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ऊपर भी ड्रोन देखे जाने की खबर आई थी… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर ड्रोन देखे जाने की सूचना मिलने के बाद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी एक्शन में आ गई है और मामले की जांच कर रही है… इसके साथ ही नो फ्लाई जोन में ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं… बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का आवास दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है और उसके आसपास का पूरा इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है… प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो-फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है और ड्रोन की तलाश की जा रही है… इसके साथ ही एसपीजी ने भी पीएम हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने के मामले की जांच शुरू कर दी है…