महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में चाचा-भतीजे की जंग, हाजीपुर सीट को लेकर पारस-चिराग में खिंची तलवारें

अब केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि बिहार में भी राजनीतिक हलचल तेज है… दरअसल, महाराष्ट्र में चल रही चाचा-भतीजे की राजनीतिक लड़ाई अब बिहार में भी एंट्री लेती नजर आ रही है. कारण, यहां हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर केंद्रीय मंत्री रहे स्व. रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और बेटे चिराग पासवान आमने-सामने नजर आ रहे हैं… दरअसल, बुधवार को रामविलास पासवान की जयंती पर चिराग पासवान ने ऐलान किया है कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट से साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मैदान में होंगे. चिराग ने कहा है कि यह मेरे पिता की विरासत है… तो वहीं स्व. रामविलास पासवान के भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा ”मैं तो वहां का सांसद हूं और बड़े भाई ने हाजीपुर सीट मुझे दी थी. इसलिए यहां से लोकसभा चुनाव तो मैं ही लडूंगा.” मीडिया से खास बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मैं साल 2019 में चुनाव नहीं लड़ना चाहता था… तब भइया के कहने पर चुनाव लड़ा था… उस समय चिराग को उन्होंने हाजीपुर की सीट नहीं दी… तो अब तो मैं ही इसका हकदार हूं… केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि चिराग पासवान कहां है इसका पता उन्हें खुद नहीं है… वह खुद कहते हैं कि मैं किसी गठबंधन में नहीं हूं… पारस ने यह भी कहा कि चिराग की एनडीए से कोई बातचीत नहीं हो रही है…