उत्तर प्रदेश की पीसीएस पदाधिकारी ज्योति मौर्य का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है… इसी की तर्ज पर झारखंड के साहिबगंज की रहने वाली कल्पना भी अपने बेरोजगार पति को छोड़कर फरार हो गई… बताया जा रहा है कि बांझी बाजार निवासी कन्हाई पंडित की शादी करीब 14 साल पहले कल्पना देवी नाम की लड़की से हुई थी… दोनों का एक 10 साल का लड़का भी है… अशिक्षित कन्हाई पंडित ने अपनी पत्नी को जमशेदपुर में रखकर एएनएम की पढ़ाई करवाई साथ ही कई प्राइवेट अस्पतालों में ट्रेनिंग भी दिलवाई… पढ़ाई पूरी होने के बाद कल्पना ने नौकरी शुरू कर दी… इस बीच पत्नी को पढ़ाने में वह कर्जदार हो गया… कर्जों को उतारने के लिए वह कमाने के लिए गुजरात चला गया… और जब लौटकर वापस आया तो उसे अपनी पत्नी का व्यवहार काफी बदला-बदला सा लगा… उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ रही थी… कन्हाई पंडित ने बताया कि उसकी पत्नी बीते 14 अप्रैल को अपने मायके जाने का बोलकर गई थी पर जब शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो उसने खोजबीन शुरू की… ससुराल वालों ने बताया कि कल्पना यहां नहीं आई है… काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला… इसके बाद कन्हाई पंडित ने बोरियो थाना में पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई… कन्हाई पंडित का कहना है कि उसकी पत्नी का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था… वह मेरे बेटे को लेकर फरार हो गई… उसने बताया मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी कल्पना कुमारी को एएनएम की ट्रेनिंग करवाई थी… पढ़ाई पूरी होने के बाद कल्पना ने नौकरी शुरू की… पर वह उसे धोखा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई…